Menu
blogid : 3624 postid : 54

कब बंद होगा अंतहीन सिलसिला

Manoj Gautam
Manoj Gautam
  • 35 Posts
  • 30 Comments

देश में किसी न किसी विभाग रेलवे, बैंक, पुलिस, सेना में भर्तिया निकलती रहती हैं देश में बेरोज़गारी का आलम यह है की कुछ रिक्त  पदों के विरूद्ध अभ्यार्तियों की संख्या लाखो तक पहुँच जाती है जिनका परीक्षा केंद्र एक शहर में होने के कारन सम्बंधित शहर (परीक्षा केंद्र ) की स्थिति तो चरमरा जाती है उससे भी अधिक कष्ट बेरोजगार युवाओं को झेलना पड़ता है कभी भर्ती के दौरान अभ्यार्ती सीवर टैंक में गिरतें है कभी भगदड में मारे जाते हैं इसी क्रम में आई  टी बी पी भर्ती को आये नौजवानों की शाहजहांपुर में ट्रेन की छात  पर यात्रा के दौरान पुल से टकराकर हुई दर्दनाक मौत हरदया विदारक है यह घटना पहली बार नहीं हुई है  अगर भर्ती का आयोजन स्थल एक शहर न होकर कई शहरों में किया जाये , भर्ती तिथि भी कई हो तो शायद इन घटनाओं की पुनरावृत्ति काफी हद तक रोकी जा सकती

लेकिन बार बार इस तरह की घटना से न तो कोई सबक लिया गया और न ही किसी का दयित्व निर्धारित किया गया वरन आरोप प्रत्यारोप लगाकर औपचारिकता निभाई गयी इतनी विभत्स मौतों के बाद भी प्रशन यह बना हुआ है की इसके लिए सरकार व आयोजक क्या कदम उठायेगें !

मनोज गौतम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh